Sunday, 19 June 2016

Online Earn Money


ऑनलाइन पैसा कैसा कमाते हैं ?

How to earn money online ?



आज कल हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता हैं पर किसी को ये नहीं पता की ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते हैं | ऑनलाइन पैसा कमाना जितना आसन है उतना ही मुश्किल | लोग कहते हैं ऑनलाइन पैसा कमाना भुत आसन हैं पर ऐसा नहीं है उसके लिए आपको थोड़ी महनत और इंटरनेट की जरुरत होगी | अब में आपको बताता हु ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते हैं


ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते हैं ..?


ऑनलाइन पैसा कमाने के पाच तरीके है जिनसे आप घर बैठे $100 - $1000 डॉलर हर महीने कमा सकते हैं वो भी बिना पैसे खर्च किये | और में आपको बताता हु ऐसे कुछ तरीके जिनसे आप पैसा कमा सकते है 
 जैसे :-

  • ब्लॉग्गिंग (Blogging)


ब्लॉग्गिंग होता क्या | ब्लॉग हम उससे कहते है जिसमे आप अपने बारे में या किसी भी चीज के बारे में लिखते है और लोगो को उसके बारे में बताते है और शेयर करते है उससे हम ब्लॉग कहते है ब्लॉग पर आप कुछ भी लिख सकते या किसी से जुडी जानकारी भी लोगो तक पंहुचा सकते है |
ब्लॉग लिखने के लिए आपके पास एक गूगल पर अकाउंट होना चाहिए | फिर आप ब्लॉग लिख सकते है और हर महीने अच्छी रकम कमा सकते है | ब्लॉग पर पैसा कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल अद्सेंसे ( Google Adsense ) से जोड़ना होगा जिससे आपके ब्लॉग पर विज्ञापन आयेगे और इससे आप पैसा कमा सकते है |

website:- www.blogger.com


  • यूटुब (YouTube)


युटुब पर आप ऑनलाइन विडियो देख सकते है अगर आप के आप एक कैमरे वाला फ़ोन है तो आप उससे कोई भी विडियो बना कर युटुब पर अपलोड या डाल सकते है |
युटुब पर विडियो अपलोड करने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए | उसके बाद आपक युटुब पर अपना एक चैनल या अकाउंट बना सकते है और विडियो अपलोड कर सकते है
website:- www.youtube.com

  • ऑनलाइन चीज़े बेचना


अगर आप किसी चीज़ को सस्ते में खरीद कर उससे अच्छे दाम में बेचना जानते है तो आपके लिए ये काम सबसे अच्छा है ऑनलाइन चेजो को बेचने के लिए जरुरी नहीं की आपके पास एक दुकान या पहले से सामान हो | आप किसी भी लोकल मार्किट से सस्ते में सामान खरीद कर उससे ऑनलाइन अच्छी कीमत पर बेच सकते है और पैसा कमा सकते है |
ऑनलाइन बेचने के लिए ध्यान रखे जो आप बेच रहे है वो सही हो चोरी का न हो और उसकी क्वालिटी अच्छी हो |
ऑनलाइन बेचने के लिए आप इन वेबसाइट पर अपना ads डाल सकते है वो भी फ्री में |

website:- www.flipkart.com , www.snapdeal.com , www.amazon.in etc और भी ऐसी ऑनलाइन शोपिंग साईट पर आप पैसा कमा सकते है |


  • अफ्फिलत मार्केटिंग (Affilate marketing)

  
अफ्फिलत मार्केटिंग हम उससे कहते है जिससे आप किसी के बिज़नेस या किसी के प्रोडक्ट को मार्किट में अपने जरिये उससे प्रमोट करते है या बढावा देते है और उससे कंपनी को फायदा होता है तो कंपनी आपको उसमे से कमीशन देती है | आप ऑनलाइन हर बड़ी कंपनी की अफ्फिलत मार्केटिंग ले सकते है वो भी फ्री चाहे वो flipkart या amazon या Bigrock जैसी बड़ी कंपनी भी हो सकती है |


  • डोमेन नाम बेचना ( Domain Name selling )


रोज़ ऑनलाइन नये बिज़नेस स्टार्ट या शुरु होते है और उन्हें अपने बिज़नेस का डोमेन नाम चाहिए रहता है लेकिन जब वो ऑनलाइन खरीदने के लिए देखते है तो वो पहले से ही किसी और ने खरीद रखा है ऐसे ही आप भी पहले से कुछ डोमेन खारेदले और उन्हें बेच दे ऑनलाइन डोमेन 3 गुना जादा कीमत में बिक सकता है लेकिन ध्यान रहे अच्छा डोमेन वही होता है जो छोटा हो और कहने में आसन हो | और सबसे मुश्किल काम सस्ते में खरीदे और जादा में बेचे | सस्ते में खरीदने के लिए या देखे |